TheHindiBhaskar

हिंदी जगत मे आपके विचार दुनिया के समक्ष पहुँचाने वाली No.1 वेबसाइट www.thehindibhaskar.TK

20 नव॰ 2013

भारतीय नोट पर कुछ न लिखें

क्या आपकी भी भारतीय नोट पर कुछ भी लिखने की आदत है ?

अगर है तो बदल डालिए !!!

क्यूंकि  रिजर्व बेंक के नए कायदे के अनुसार 
१ जनवरी २०१४ से से इस तरह से कुछ भी लिखा हुवा नोट 
रद्दी में शुमार होगा.अयसे नोट नाही बाजार में चलेंगे 
नाही बेंक में.
आर बी आई का 'क्लीन नोट पोलीसी ' का यह नया कानून
'फंड सेटलमेंट लिंग ऑफिस' की और से 
सभी बेंक शाखाओं को सूचित करने का आदेश दिया जा चूका है

हालाँकि इस नए नियम से शुरुआत में जनता को 
काफी समस्या का सामना करना पड सकता है.
यह भी पता चला है की लिखी हुई नोटों से भारत सरकार को 
प्रति वर्ष करीब २ हजार करोड़ का नुकसान होता है

शायद इस नुक्सान से बचने और हमें आइन्दा क्लीन और 
नए नोट ही मिलें इसी वजह से यह 
'क्लीन नोट' का कानून लागु किया जा रहा है

अगर आपके पास अयसी नोट मौजूद हैं तो अभी से उन्हें बेंक में जमा करवाना शुरू करदें.
ताकि आगे चलकर किसी तकलीफ का सामना न करना पड़े

----------------
----------------

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी राय हमारे लिए बेहद कीमती है, इस लेख के बारेमे आपकी राय दीजिये

हर नई पोस्ट आपके इमेल पर मँगाइए !

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Subscribe in a reader