TheHindiBhaskar

हिंदी जगत मे आपके विचार दुनिया के समक्ष पहुँचाने वाली No.1 वेबसाइट www.thehindibhaskar.TK

14 अग॰ 2016

१५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस

 
सबसे पहले तो मैं TheHindiBhaskar के सभी पाठकों को  
आज के सुभ अवसर पर 
 १५ अगस्त के स्वतंत्रता दिवस की खूब-खूब बधाई देना चाहूँगा.
आज दुनिया में हर जगह भारतीय 
अपनी आजादी का जश्न मना रहा है,
जिस तरह भारत देश में धार्मिक त्यौहार 
बड़ी धूम-धाम से मनाये जाते हैं 
उसी तरह स्वतंत्रता दिवस भी बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है
यह दिन हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है,
क्यूंकि देश को आज़ादी दिलाने के लिए करीब सात लाख वीरों ने अपने प्राणों की बलि दी.
शहीदों का खून रंग लाया. 
स्वतंत्रता का पावन दिन आया. 
परतंत्रता की काली रात समाप्त हुई.
और यह दिन भारत का मंगलमय दिन बन गया.
आप से निवेदन है की १५ अगस्त को
सेना की परेड को देखकर , 
लड़ाकू विमान, टैंक़ , और मिसाइल को देखकर 
 ये मत  भूल जाना कि
इस देश मे आजादी के 66 साल बाद आज भी इस देश में  
 लाखो लोगो के पास एक दिन में खर्च करने  को 20 रुपये नहीं है ,
मत भूल जाना world hunger report  जो कहती है   
 कि भारत मे हर 100 लोगो में से 22 आदमी भूखे है
मत भूल जाना इस देश में 15 करोड़ लोगो के पास आज भी 
तन ढकने को 2 मीटर कपड़ा नहीं है ,
मत भूल जाना की कैसे आज भी 
इस देश  का किसान आत्महत्या करता है,
मत भूल जाना की आज भी देश के राज नेता उन  शहीदों को 
उनका हक़ भी नहीं दिला सके 
जिन शहीदों ने इस देश की अखंडता को बनाये रखा 
और के लड़ाई में अपनी जान हँसते-हँसते दे दी
मत भूल जाना की कैसे बलात्कार पीडिता को 

जीते जी तो छोडिये मरने के बाद भी इंसाफ नहीं मिला.
क्या हमारे देश के लगभग सात लाख शहीदों ने अय्सेही भारत
की कल्पना की थी ? जो आज हमारे सामने है 
राजमार्ग से निचे उतर कर किसी गाँव को देखिये 
तो भारत  आपको वही खड़ा दिखाई देगा 
जहाँ क्रन्तिकारी छोड़ कर गए थे.
आज की युवा पीढ़ी देश की रीढ़ की हड्डी की समान हैं,
इसीलिए हमारे अन्दर एकता कभी ख़त्म न होने पाए.
आओ हम सब मिलकर प्रतिज्ञा करें 
की हमारी एकता कभी टूटने न पाए. 
विदेशी ताकत चाहे कितनी ही बलवान क्यूँ न हो 
अगर हमारे अन्दर एकता है 
तो कोई विदेशी हुकूमत हमारे देश को 
घुरने की हिम्मत नहीं कर सकता.
क्यूंकि एकता में ही अनेकता है.
और आजका मेरा यही सन्देश है.

आखिर में दो पंक्तियाँ कहेना चाहूँगा की.....

न दौलत पे नाज़ करते हैं

न शोहरत पे नाज़ करते हैं.

हम भारत देश के वासी हैं,

हम भारत पे नाज़ करते हैं.
धन्यवाद.
-: याकूबरजा :-



----------------
----------------

28 जुल॰ 2016

डिजिटल करंसी (Digital Currency)

 

 बिटकोइन क्या है ?

डिजिटल करंसी (Digital Currency)  
सबसे पहले हम आपका धन्यवाद करते हैं
की आपने अपना कीमती वक्त इस पोस्ट को पढने के लिए निकाला,
यदि आपने पुरे ध्यान से यह पूरा लेख पढ़ लिया तो आपको बिटकोइन की पूरी जानकारी मिल जाएगी. 
और हमारा वादा है की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको कहीं और बिटकोइन के बारेमे सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. 


इस पोस्ट को हम 6 चरण में बाँटते हैं.


1 पहले चरण में हम जानेंगे की बिटकोइन क्या है ?

2 फिर दुसरे चरण में हम बिटकोइन में कैसे अपना एकाउंट ओपन कर सकते हैं यह सीखेंगे.

3 तीसरे चरण में हम सीखेंगे की अपने बिटकोइन वोलेट में अपना रुपया कैसे मंगवा सकते हैं. यानि अपनी करंसी को बिटकोइन में कैसे बदल सकते हैं?

4 फिर हम सीखेंगे की किसीको बिटकोइन ट्रांसफर कैसे कर सकते हैं?

5 पांचवे चरण में हम यह जानेंगे की अपने बिटकोइन को अपने बेंक एकाउंट में कैसे मंगवा सकते हैं?
यानि BTC करंसी को INR करंसी में कैसे बदल सकते हैं?

6 और आखरी चरण हम यह देखेंगे की फ्री में बिटकोइन कैसे कमाया जा सकता हैं? 


चरण नंबर :- 1
आइये सबसे पहले देखते हैं की बिटकोइन क्या है ?
बिटकोइन एक ऐसी डिजिटल करेन्सी है, जिसको आसानी से किसी भी देश कि करेन्सी में बङी सरलता से बदला जा सकता है
परन्तु इसके बारे मे बाद में पूरा विस्तार से बात करेंगे पहले ये समझ ले की बिटकोइन क्या होता है!
बिटकोइन एक डिजिटल करेन्सी है जिसका 2009 में सतोषी नकामोटो नामक अमेरिका के व्यक्ति ने प्रचलन शुरू किया था
जिसकी गिनती या पैमाना इस प्रकार से है,
100 Satoshi = 1 Bit
100 Bit = 1Mbit
100 Mbit = 1Mubit
100 Mubit = 1 BTC
1BTC = minimum $691.1 लगभग
भारत में 1BTC = 44,890 Rs. लगभग
जिस तरह इंडिया का करंसी कोड INR है
इसी तरह बिटकोइन का करंसी कोड BTC है.
इसकी कीमत करंसी की तरह ऊपर-निचे होती रहती है. क्यूंकि आखिर यह भी तो एक करंसी ही है !
यदि आप अपनी करंसी के मुकाबले में बिटकोइन करंसी की कितनी वेल्यु है यह जानना है तो आप इस वेबसाइट पर देख सकते हैं. www.preev.com
बिटकोइन एक डिजिटल क्रिप्टो करंसी है, और यह वर्चुयल है, यानी हम इसे शिर्फ़ इंटरनेट पर यूज कर सकते हैं, मतलब की जैसे हमारी जेब में एक 500 रु. का नोट है तो हम उसे छू सकते हैं, लेकिन बिटकोइन को छू नहीं सकते. इसे इंटरनेट के द्रारा हर कोई यूज कर सकता है,
कई देशों में इसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन खरीदी, ऑनलाइन पेमेंट करने या रिसीव करने के लिये कर सकते हैं, अगर आप घर बैठे रूपये कमा सकते हैं तो बिटकोइन के जरिये बहुत आसान हो जाता है. 

हम आपको लास्ट में बताएँगे की कैसे आप घर बैठे अपने एंड्राइड फोन से फ्री बिटकोइन बना सकते हैं. फ़िलहाल भारत में बिटकोइन एक्सेप्ट करने वाले फिजिकल या ओनलाइन स्टोर मौजूद नहीं है, लेकिन दुनिया में कौन–कौन बिटकोइन एक्सेप्ट करते है यह इस वेबसाइट से पता लगा सकते हैं. www.coinmap.org
डिजिटल करेंसी का प्रयोग दुनिया भर में बहुत तेजी के साथ हो रहा है, पूरी दुनिया में कई ऐसे देश हैं जिन्होंने बीते सालों में डिजिटल करेंसी लाने की योजना बनाई है वैसे बिटकोइन की लोकप्रियता और उसका इस्तेमाल भारत में बढ़ रहा है, बिटकोइन एक अपेक्षाकृत नई तकनीक है ।
आम तौर पर डिजिटल करेंसी में यूजर पैसों (एक वैल्यू) को एक चिप पर लोड कर लेते हैं, जिसे एक दूसरे के साथ मुद्रा की तरह लेन-देन किया जाता है ।
इसके लिए प्रयोक्ता को स्मार्टफोन, इंटरनेट या कंप्यूटर की जरुरत पड़ती है।
यह किसी सरकार द्वारा अधिकृत नहीं है ना ही किसी बैंक द्वारा अधिकृत है।
इसी वजह से तकनीकी तौर पर इसको एक विकेंद्रित डिजिटल मुद्रा माना जाता है।
भारत के संदर्भ में इस बात का उल्लेख किया जाना ज्यादा जरूरी है
क्योंकि यहां पर मुद्रा का नियमन भारतीय रिजर्व बैंक के हाथ में है।
वैसे ऐसी खबर है कि रिजर्व बैंक इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं।
ये कहना अभी मुश्किल है कि भारत में बिटकोइन का भविष्य कितना सुरक्षित है। जानकार मानते हैं कि बिटकोइन की लोकप्रियता लगातार फैलते वैश्विक ई-व्यापार के साथ बढ़ रही है।
इसके जरिए ओनलाइन लेन-देन की प्रक्रिया तो आसान रहती ही है,
साथ-साथ प्रयोक्ताओं की गोपनीयता भी सुरक्षित रहती है।
हालांकि भारत जैसे देशों में जहां, मुद्रा का लेन-देन केंद्रीय सरकारी संस्थाओं द्वारा विनियमित होता है, तब इसकी उपयोगिता कितनी होगी और इसका विस्तार कितनी तेजी से होगा, ये तो वक्त ही बताएगा ।
बिटकोइन पोप्युलर क्यूँ है?
क्यूंकि इसकी ट्रांजेक्शन फीस बहुत कम है. दुनिया भर में पेमेंट सेंड या रिसीव कर सकते हैं.
सिक्युरिटी बहुत ही हाई लेवल की है.  इसे कोई भी यूज कर सकता है. इसे आप जब चाहे कन्वर्ट करके अपने रियल बेंक एकाउंट में मंगवा सकते हैं. बिटकोइन सेंड या रिसीव करने के लिए आपके पास बिटकोइन एड्रेस होना जरुरी है. मतलब जैसे आप अपनी बेंक में एकाउंट ओपन करवाते हैं वहां से आपको एकाउंट नंबर दिया जाता है, जीसके जरिये कोई भी कहीं से भी आपके एकाउंट में रुपया ट्रांसफर कर सकता है. ठीक इसी तरह आपको ब्लोकचैन में अपना एकाउंट बनाना पड़ेगा,
यह सब बिलकुल फ्री होता है. इसमें आपको बिटकोइन सेंड या रिसीव करने के लिए
एकाउंट नंबर की तरह एड्रेस दिया जाता है.
जो की करीब 35 आल्फानमरिक (शब्दों और अंको) का मेलजोल होता है.
यह बिलकुल यूनिक होता है,
कुछ इस तरह > 46ad0649-ec81-4e07-ad17-113c6403cc6f
इसमें एकाउंट ओपन करने पर आपको एड्रेस के साथ ही आपके एड्रेस का बारकोड भी दिया जाता है. जो की सफ़ेद और काले बिन्दुओं से बना होता है. जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है.

इस बारकोड को स्केन करके भी बिटकोइन सेंड या रिसीव किया जा सकता है.
इसमें आप एक ही एकाउंट रजिस्टर करने के बाद एक ही एकाउंट में चाहे जितने नाम से BTC एड्रेस प्राप्त कर सकते हैं.

चरण नंबर :-2
बिटकोइन में अपना एकाउंट कैसे ओपन करें ?
ब्लोकचैन नामक वेबसाइट पर आप अपना बिटकोइन बना सकते हैं,
एकाउंट बनने के बाद जो आपका पेज ओपन होगा उसे कहते हैं ‘बिटकोइन वोलेट’ यानी आपका डिजिटल बटवा. तो चलिए देखते हैं की आपको इसमें एकाउंट कैसे ओपन करना है?
इसके लिए बहुत सी वेबसाइट मौजूद है,
जैसे की Blockchain, bittrex या Xapo
फिलहाल हम ब्लोकचैन की बात करेंगे, क्यूंकि यह इजी भी है और इसमें आपको फिजिकल फोटो आईडी प्रूफ या पानकार्ड और फोटो देनेकी भी जरुरत नहीं है.
इसके लिए आपको जीमेल आईडी (वैसे इमेल कोई भी चलेगा लेकिन जीमेल ज्यादा सिक्योर है)
इमेल न हो तो www.google.com पर बनालें.
और दूसरा अपना पर्मेनेन्ट मोबाइल नंबर. तो सबसे पहले एकाउंट बनाने के लिए आप इस वेबसाइट पर जाइये https://blockchain.info/wallet
“Create your Wallet” पर अपना जीमेइल आईडी लिखिए,
उसके बाद न्यू पासवर्ड में अपना पसंदीदा पासवर्ड लिखे
(पासवर्ड थोडा स्ट्रोंग रखिये, और पासवर्ड आप कहीं पर सेव करलें,
क्यूंकि यहाँ आप पासवर्ड भूल गए तो दुबारा यही एकाउंट ओपन करना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा, और आपके बिटकोइन लोस हो सकते हैं)
कन्फर्म पासवर्ड में दुबारा यही पासवर्ड लिखें. फिर
I have read and agree to the Terms of Service पर टिक करें
और कंटिन्यु पर क्लिक करें. अब आपके सामने आपका होम पेज ओपन होगा, जिसे आप अपना ‘बिटकोइन वोलेट’ यानी आपका डिजिटल बटवा कह सकते हैं.
यहाँ आपको My Wallet लिखा दिखाई दे रहा है.
इसके ठीक निचे 2 बटन है, 1:-सेंड, और 2:- रिसीव.
जब आप रिसीव पर क्लिक करेंगे तो निम्न चित्र अनुसार एक विंडो ओपन होगी. जिसमे एक तरफ आपका BTC एड्रेस और दूसरी तरफ आपके एड्रेस का बारकोड दिखाई दे रहा है.

इस एड्रेस के जरिये आप किसीसे भी अपने इस एकाउंट में बिटकोइन मंगवा सकते हैं.
जब भी किसीको आप अपना BTC एड्रेस दें तो यही एड्रेस देना है. चलिए आपका एकाउंट तो ओपन हो गया, अब उसे वेरीफाई करते हैं. इसमें आपको अपना इमेल आईडी और फोन नंबर वेरीफाई करवाना है. इसके लिए जो इमेल आईडी आपने डाला है उसे ओपन कीजिये. उसमे आपको एक इमेल आया होगा.
· Blockchain <no-reply@blockchain.info> के नाम से.
इसे ओपन कीजिये. इसमें जो Verification Link दी हुई है
उसे ओपन कर दीजिये, आपका इमेल वेरीफाई हो जायेगा. अब मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है.
इसके लिए आप अपने ब्लोकचैन एकाउंट में जाइए. इसमें लेफ्ट साईड में सिक्युरिटी सेंटर है वहां जाइए. और Level 2 Prevent unauthorized access to your wallet के
ठीक निचे देखिये, Link Mobile Number लिखा है. उसे क्लिक करें, उसके निचे आपको मोबाइल नंबर देने को कहा जायेगा, वहां अपना परमेनेंट मोबाइल नंबर लिखे. और वेरीफाई करें.
आपके मोबाइल पर एक ब्लोकचैन से मेसेज आएगा, जिसमे 5 अंको का नंबर होगा, उस नंबर को आप ब्लोकचैन में जहाँ डालने को बोल रहा है डाल दीजिये. और वेरीफाई करें. आपका नंबर सबमिट हो जायेगा. बाकी सिक्युरिटी आप अपने हिसाब से कर सकते हैं.
बधाई हो ! अब आपका बिटकोइन एकाउंट किसीको भी बिटकोइन भेजने या मंगवाने के लिए सक्षम हो गया है. सेटिंग में जाकर आप एक चीज़ और नोट करलें.
इसमें आपको Wallet ID दिखाई देगा. जो की आपके BTC एड्रेस की तरह ही होगा. इसे आप अपने कंप्यूटर में कोपी करलें. दुबारा लॉग इन करते वक्त यही आईडी आपको डालना है.
इस एकाउंट को आप अपने एंड्राइड मोबाइल पर भी ओपन आकर सकते हैं.
जिसके लिए आपको प्लेस स्टोर से यह एप्लीकेशन इंस्टोल करनी होगी.
बिटकोइन वोलेट अपने फोन में इंस्टोल करने के लिए
निम्न लिंक पर जाएँ या फिर यहाँ क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=de.schildbach.wallet&hl=hi
एप्स इंस्टोल करने के बाद आपको लॉग इन होने के लिए सबसे पहली बार यह प्रक्रिया करनी है.
आपने जो कंप्यूटर में अपने बिटकोइन एकाउंट में सेटिंग में अपना वोलेट आईडी लिखा हुआ देखा है ठीक उसके निचे Mobile App Pairing Code लिखा हुआ है.
उसके पास शो पारसिंग कोड नाम का एक ब्लू बटन है, उसपर क्लिक कीजिये. क्लिक करने पर एक सफ़ेद-काले बिन्दुओं से बना हुआ एक QR-कोड (बारकोड) ओपन होगा.

उसे ओपन रहने दीजिये अब... मोबाइल में यह एप्लीकेशन ओपन करें,
आपको एक स्केन बारकोड का ऑप्शन दिखाई देगा. वहां जायेंगे तो आपका केमेरा ओपन होगा.
इस केमेरा को अपने कोप्यूटर में ओपन हुआ अपना बारकोड स्केन करें. यानी अपने फोन के केमेरा को उस बारकोड के पास ले जाना है. तुरंत आपका BTC एकाउंट आपके मोबाइल में भी ओपन हो जायेगा.
है ना आसान !!!
 
चरण नंबर :- 3
तीसरे चरण में हम सीखेंगे की
अपने बिटकोइन वोलेट में अपना रुपया कैसे मंगवा सकते हैं.
वैसे तो आप बिटकोइन से बिटकोइन एक-दुसरे को आसानी से दे सकते हैं, लेकिन अगर आपको अपने INR रुपयों से बिटकोइन बनाना है तो आपको एक वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. इंडिया के लिए सबसे अच्छी साईट https://www.unocoin.com है, इसे ओपन करके आप अपना इमेल आईडी डाल कर रजिस्टर करदें. इमेल-पासवर्ड के निचे कूपन कोड लिखा है वहां NAFA200 या फिर DAN 200 डालदें.
इसके आपको 0.00444454 BTC यानी करीब 197.7 रु. फ्री मिल जाएँगे. उसके बाद अपना इमेल ओपन करके वेरीफिकेशन लिंक ओपन करके इमेल वेरीफाई करें. इमेल से जो लिंक ओपन करेंगे उसमे “टर्म्स एंड कंडीशन” लिखे होंगे उसे Accept (एग्री) करदें. फिर यूनोकोइन में लॉगइन करके अपना प्रोफाइल अपडेट करें. फिर एड्रेस नाम और अपनी बेंक डिटेल आईडी प्रूफ (फोटो प्रूफ और एड्रेस प्रूफ), पान कार्ड और अपना ‘फोटो’ यूनोकोइन में अपडेट करें.
सबमिट होने के बाद आपको यूनोकोइन से वेरीफाई के लिए 1-2 दिन मे कभी भी कोल आएगा. आपने जो डोक्युमेंट अपडेट किये हैं उसके बारेमे पूछेंगे नाम, एड्रेस वगैरह यह सब आपको बता देना है. सहीह जानकारी देने के बाद एक घंटे में आपका यूनोकोइन एकाउंट वेरीफाई हो जायेगा. या यह भी हो सकता है की कोल न आएं. और आपको इमेल से ही बता दिया जाए की
आपका एकाउंट डिटेल वेरीफाई सक्सेस हुआ है या नहीं?
फ्री बिटकोइन पाने के लिए आप निम्न इमेज पर क्लिक क्र सकते हैं 


30 जून 2016

अब आपका मोबाइल खर्च नहीं बल्कि कमाई का जरिया भी

 
The Service Base Unique Project Business on Your Fingertips.
रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रिय मित्र, बस एक बार इसे शुरू से आखिर तक 
पुरे ध्यान से पढ़ लीजिये I 
हमारा दावा है की यह आपकी कामियाबी के लिए 
एक मौका साबित होगा I
अब आपका मोबाइल खर्च नहीं बल्कि कमाई का जरिया भी !
जी हाँ !
 हमारी कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर बनिए
और 10 तरह की इनकम पाइए I
साथ ही www.myrecharge.co.in के जरिये रोजाना घर बैठे  
300/-  से लेकर 3000/-  से भी ज्यादा रूपये कमाने का मौका I
हिन्दुस्तान की नं. 1 E-कोमर्स सर्विस प्रोवाईडर कम्पनी के साथ I
अपने सिम कार्ड को बनाइये मास्टर सिम, 
और कीजिये किसी भी कम्पनी के मोबाईल सिम, 
डाटा कार्ड और डीश कनेक्शन रिचार्ज I 
और 2.5%  से लेकर 3.50% तक कमीशन पाइए I 
साथ ही एयर टिकट, होटल, कार, बस बुकिंग, 
रेलवे टिकट और नि ट्रांसफर में भी कमीशन पाइए I
आप यह बिजनेस कर सकते हैं अपने सादे फोन में 
मेसेज के जरिये रिचार्ज करके
या इंटरनेट से 
या फिर 
एंडरोईड फोन की एप्लीकेशन के जरिये.


एंड्राइड फोन की एप्लीकेशन के लिए 
प्ले-स्टोर में MyRecharge सर्च करें I
  या फिर यहाँ क्लिक करें .....  

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.recharge.myrecharge


कम्पनी 2010 से सेवामें कार्यरत I 
करीब 6 करोड़ से ज्यादा का ड़ेइली टर्नओवर I
करीब 7 लाख डिस्ट्रीब्यूटर I  
70 से ज्यादा सोफ्टवेर एक्सपर्ट 24 घंटे 
आपकी सेवा में ओनलाइन I 
आपकी तरक्की के लिए हमारी टीम 
आपके शहर में हर वक्त मौजूद I 
पुरे इंडिया में कहीं न कहीं सेमिनार और ट्रेनिंग प्रोग्राम 
(आपके जुड़ने के बाद आपके यहाँ के 
प्रोग्राम के मेसेज आपको मिलते रहेंगे)
दोस्तों इससे ज्यादा और क्या चाहिए? 
बस एक बार प्लान समज लीजिये 
और डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए अभी 
व्होट्स एप्प पर मेसेज करें I
+919173506392


-: प्लान :- 
डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आपको लाइफ में एक बार 
शिर्फ़ 1800/- रु. कोम्बो सिम एक्टिवेशन फ़ीस देना है, 
जिससे आपका अपना नंबर मास्टर सिम बन जायेगा 
(आपको नंबर बदलने की भी जरुरत नहीं) 
रिचार्ज ऑप्शन इंटरनेट के जरिये 
या एप्लीकेशन के जरिये 
या फिर मेसेज के जरिये भी कर सकते हैं I
इससे मिलने वाले कुछ खास बेनेफिट्स    
Myrecharge.co.in

-: पहला बेनिफिट :-
600/-रु. बेलेंस आपको टाटा स्काई डीश टीवी की खरीदी पर मिलेगा.
(लाइफ में कभी भी यह लाभ ले सकते हैं)

-: दूसरा बेनिफिट :-
 600/-रु. बेलेंस आपको एयर टिकट पर मिलेगा.
(लाइफ में कभी भी यह लाभ ले सकते हैं)

-: तीसरा बेनिफिट :-
आई डी रजिस्टर होने के दुसरे दिन से 
आपको 100/-रु. बेलेंस मिल जायेगा. 
जो हर महीने आएगा.
(छे माह तक) अगर इन छे माह के अन्दर आपकी एक पैरहो जाती है
(पहली बार २:१ या १:२ है, उसके बाद लाइफ टाइम १:१ है का रेसियो है)
तो आपको यह १००/-रु. का बेलेंस छे की जगह १२ महीने तक आएगा.
और अगर इन छे माह में आपकी ४ पैर हो गयी.
(५:४) तो आपको यह १००/-रु. बेलेंस पुरे १८ माह तक मिलेगा.
(यह बेलेंस से आप अपना या किसीका भी रिचार्ज कर सकते हैं)

-: चोथा बेनिफिट :-
आपको रिचार्ज का 2.50% कमीशन 
जब-जब रिचार्ज करेंगे तब-तब ओटोमेटिक जुड़ जायेगा.
(एक्स्ट्रा टॉपअप बेलेंस जब चाहो जितना चाहो तब मंगवा सकते हैं,
या आपस मे किसीसे ट्रांसफर भी ले सकते हो)

-: पांचवा बेनिफिट :-
पैर इनकम 300/-रु. है, यानि आपको हर पैर का 300/-रु. मिलेगा.
(एक आई डी पर आप एक दिन में  
३००/-रु. से लेकर ३०००/-रु. तक पैर इनकम कमा सकते हैं.
इसमें डायरेक्ट से कोई लेना देना नहीं,
चाहे आप जोड़ो या आपकी अपलाइन या डाउनलाइन
आपके निचे जो कोई भी कहीं से भी आए आपकी पैर मैच होने पर 
आपको ३००/-रु. कमीशन मिल जायेगा.
यह कमीशन माह में दो बार बेंक में आता है. 
(टेक्स+एडमिन चार्ज कट कर)
यदि आप इसे बेंक में मंगवाने के बजाये 
टॉपअप बेलेंस में रूपांतर करना चाहें 
तो भी कर सकते हैं. या 1800/- रु. बेलेंस होतो पिन भी बना सकते हैं.
(पैर इनकम के 1800/-रु. से किसीकी आई डी के लिए 
पिन बनाने पर 25/-रु. आपको और मिलेगा)
और यह रुपया आप किसीको टॉपअप बेलेंस के लिए 
ट्रांसफर भी कर सकते हो. 
(जिसका आपको ०.५०% मिलेगा)

-: छठा बेनिफिट :-
और एक खास इनकम :-
आपके निचे टीम में जितना रिचार्ज होगा उसके पीछे भी आपको ०.२०% कमीशन प्राप्त होगा.
इसकी कोई लिमिट नहीं, जो लाखों रुपयों में जा सकता है. (३५ लेवल तक)

-: सातवाँ बेनिफिट :-(रोयल्टी)
आपकी २०० पैर हो गयी तो आप रोयल्टी होल्डर बन जायेंगे. 
जिसका हर माह (आजकी डेट के हिसाब से) 
करीब 5000/- रु. अलग से आएगा.
टीम जैसे जैसे बढ़ेगी यह इनकम भी बढती जाएगी.

-: आँठवा बेनिफिट :-रिवोर्ड
निम्न चार्ट देखें.
 
-: नव वां बेनिफिट :- मनि ट्रांसफर
  मनि ट्रांसफर का कमीशन हर महीने की ५ तारीख तक आता है, इसका कमीशन चार्ट निम्न प्रकार है.
यह कमीशन किस तरह से गिनती किया जाता है 
यह तो आप इसे यूज करेंगे तब ही पता चलेगा.


इस तरह से १० तरह की इनकम है.
जैसे जैसे आप काम करेंगे. आपको पता लग जायेगा.
बस आप एक बार शुरू कर दीजिये.
हो सके तो मेरी तरह 3 आई डी से शुरू कीजिये.
ताकि एक काम पर तीनो आई डी पर मंथली
90+90+90= २ लाख ७० हजार इनकम आये
यह ज़माने के साथ का बिजनेस है.
बस आप शुरू कीजिये
हम आपके साथ हैं.
(सारा काम करने का, रिचार्ज,बेलेंस मंगाना, ट्रांसफर करना, 
आई डी लगाना वगैरह यह सब आसान तरीका
हमारी  निम्न वेबसाइट पर अपलोड है जो शिर्फ़ 
हमारे KGN ग्रुप के जॉइंट डिस्ट्रीब्यूटर ही ओपन कर सकते हैं)
www.MyAllRechargekgn.TK
 -----------
 रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें 

-: English Plan :-

Get Free Gift of Rs.600/- on DTH new connection 
voucher for self purpose only. 


Free Activation of your Existing SIM in Combo SIM 
for Recharge of all Pre paid Mobile & DTH.
Mobile, DTH and Data Card Recharge Facility 
with Attractive commission.
Get E-commerce Services with 
attractive commission and offers.
Get Travel Services Air Ticketing, 
Hotel Booking and Car Bus Rental.
New DTH Connection booking facility for 
pan India with attractive commission.
Post paid bill payment facility. 
   
 Extra Benefits
Sale 3 New Combo SIM in both Groups in 2:1 and 1:2 Ratios within 180 days from the date of joining and Get Rs.600/- more Gift Top up for next 6 Months, Rs. 100 per Month. Total 12 Months.
Sale total 9 New Combo SIM in both Groups with 5:4 and 4:5 Ratios within 180 days from the date of joining and Get Rs. 600/- more Gift Top up for next 6 Months, Rs. 100 Per Month. Total 18 Months.
 
-: अधिक जानकारी के लिए 
या जोइनिंग के लिए निम्न नंबर पर 
अभी व्होट्सएप्प मेसेज  करें :-
पठान याकूबरज़ा, छोटाउदेपुर, (ओल इंडिया)
मोबाईल :- +91 91735 06392
(कृपया कोल न करें, क्यूंकि पूरा प्लान 
फोन पर ठीक से समझाना असंभव है)
  WWW.MyAllRecharge.tk
  या फिर ईमेल करें
The Service Baise UNIQUE PROJECT
PLAN...
No Purchase,
No Selling,
No Investment,
No Survey,
only & only
Recommend Just activate.
Yr Mo.No.&
Earn 90000 Per Month+More
Earning...
OPPERTUNITY IN Your HAND.
VISIT:
www.myrecharge.co.in

+919173506392

पूरा प्लान हिंदी में (JPG File)














रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें
-----------------------------

हर नई पोस्ट आपके इमेल पर मँगाइए !

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Subscribe in a reader