
सबसे पहले तो मैं TheHindiBhaskar के सभी पाठकों को
आज के सुभ अवसर पर
१५ अगस्त के स्वतंत्रता दिवस की खूब-खूब बधाई देना चाहूँगा.
आज दुनिया में हर जगह भारतीय
अपनी आजादी का जश्न मना रहा है,
जिस तरह भारत
देश में धार्मिक त्यौहार
बड़ी धूम-धाम से मनाये जाते हैं
उसी तरह स्वतंत्रता दिवस
भी बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है
यह दिन हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है,
क्यूंकि देश को आज़ादी दिलाने के लिए करीब सात लाख वीरों ने अपने प्राणों की बलि दी.
शहीदों का खून रंग लाया.
स्वतंत्रता का पावन दिन आया.
स्वतंत्रता का पावन दिन आया.
परतंत्रता की काली रात
समाप्त हुई.
और यह दिन भारत का मंगलमय दिन बन गया.
आप से निवेदन है की १५ अगस्त को
सेना की परेड को देखकर ,
सेना की परेड को देखकर ,
लड़ाकू विमान, टैंक़ , और मिसाइल को देखकर
ये मत भूल जाना कि
इस देश मे आजादी के 66 साल बाद आज भी इस देश में
इस देश मे आजादी के 66 साल बाद आज भी इस देश में
लाखो लोगो के पास एक दिन में
खर्च करने को 20 रुपये नहीं है ,
मत भूल जाना world hunger report जो कहती है
मत भूल जाना world hunger report जो कहती है
कि भारत मे हर 100 लोगो में से 22 आदमी भूखे है
मत भूल जाना इस देश में 15 करोड़ लोगो के पास आज भी
मत भूल जाना इस देश में 15 करोड़ लोगो के पास आज भी
तन ढकने को 2 मीटर कपड़ा नहीं है ,
मत भूल जाना की कैसे आज भी
मत भूल जाना की कैसे आज भी
इस देश का किसान आत्महत्या करता है,
मत भूल जाना की आज भी देश के राज नेता उन शहीदों को
मत भूल जाना की आज भी देश के राज नेता उन शहीदों को
उनका हक़ भी नहीं दिला सके
जिन शहीदों ने इस देश की अखंडता को बनाये रखा
और के लड़ाई में अपनी जान हँसते-हँसते दे दी
मत भूल जाना की कैसे बलात्कार पीडिता को
जीते जी तो छोडिये मरने के बाद भी इंसाफ नहीं मिला.
क्या हमारे देश के लगभग सात लाख शहीदों ने अय्सेही भारत
की कल्पना की थी ? जो आज हमारे सामने है
मत भूल जाना की कैसे बलात्कार पीडिता को
जीते जी तो छोडिये मरने के बाद भी इंसाफ नहीं मिला.
क्या हमारे देश के लगभग सात लाख शहीदों ने अय्सेही भारत
की कल्पना की थी ? जो आज हमारे सामने है
राजमार्ग से निचे उतर कर किसी गाँव को देखिये
तो भारत आपको वही खड़ा दिखाई देगा
जहाँ क्रन्तिकारी छोड़ कर गए थे.
आज की युवा पीढ़ी देश की रीढ़ की हड्डी की समान हैं,
इसीलिए हमारे अन्दर एकता कभी ख़त्म न होने पाए.
आओ हम सब मिलकर प्रतिज्ञा करें
की हमारी
एकता कभी टूटने न पाए.
विदेशी ताकत चाहे कितनी ही बलवान क्यूँ न हो
अगर हमारे
अन्दर एकता है
तो कोई विदेशी हुकूमत हमारे देश को
घुरने की हिम्मत नहीं कर सकता.
क्यूंकि एकता में ही अनेकता है.
और आजका मेरा यही सन्देश है.
आखिर में दो पंक्तियाँ कहेना चाहूँगा की.....
न दौलत पे नाज़ करते हैं
न शोहरत पे नाज़ करते हैं.
हम भारत देश के वासी हैं,
हम भारत पे नाज़ करते हैं.
धन्यवाद.
-: याकूबरजा :-

----------------
----------------
Click here to read shayri/Poetry-
जवाब देंहटाएंDil Ki Kitaab
Dil Ki Kitaab
Dil Ki Kitaab
Dil Ki Kitaab
मेरी शुरू होती कहानी का अंत हो गया.
मेरी शुरू होती कहानी का अंत हो गया.
The Story of a Suicide
The Story of a Suicide
Story of a Suicide
उससे आखरी मुलाकात
उससे आखरी मुलाकात
Vo Tum The
Vo Tum The
कसक फिर रह गई
कसक फिर रह गई
Tum Pta btao Mehkhane ka
Tum Pta btao Mehkhane ka
Kaash ek behen meri bhi hoti….
Kaash ek behen meri bhi hoti….
Kaash ek behen meri bhi hoti….
waoooo very fantastic post. I prude to be Indian.
जवाब देंहटाएंThanks,
Best Crude Oil Tips Provider
With a foremost ideology of social justice, equality, fraternity & economic emancipation for all, Bahujan Samaj Party (BSP) is a prominent national political party of India. Manyawar Kanshi Ram Ji founded the Bahujan Samaj Party (BSP) with the help of his associates on 14th April 1984, primarily as a radical social reform movement adhered to work for social, economic & political justice through expression, belief, religion and freedom.
जवाब देंहटाएं___________________
BSP in Gonda | Arshad Ali Khan