TheHindiBhaskar

हिंदी जगत मे आपके विचार दुनिया के समक्ष पहुँचाने वाली No.1 वेबसाइट www.thehindibhaskar.TK

28 जुल॰ 2016

डिजिटल करंसी (Digital Currency)

 

 बिटकोइन क्या है ?

डिजिटल करंसी (Digital Currency)  
सबसे पहले हम आपका धन्यवाद करते हैं
की आपने अपना कीमती वक्त इस पोस्ट को पढने के लिए निकाला,
यदि आपने पुरे ध्यान से यह पूरा लेख पढ़ लिया तो आपको बिटकोइन की पूरी जानकारी मिल जाएगी. 
और हमारा वादा है की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको कहीं और बिटकोइन के बारेमे सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. 


इस पोस्ट को हम 6 चरण में बाँटते हैं.


1 पहले चरण में हम जानेंगे की बिटकोइन क्या है ?

2 फिर दुसरे चरण में हम बिटकोइन में कैसे अपना एकाउंट ओपन कर सकते हैं यह सीखेंगे.

3 तीसरे चरण में हम सीखेंगे की अपने बिटकोइन वोलेट में अपना रुपया कैसे मंगवा सकते हैं. यानि अपनी करंसी को बिटकोइन में कैसे बदल सकते हैं?

4 फिर हम सीखेंगे की किसीको बिटकोइन ट्रांसफर कैसे कर सकते हैं?

5 पांचवे चरण में हम यह जानेंगे की अपने बिटकोइन को अपने बेंक एकाउंट में कैसे मंगवा सकते हैं?
यानि BTC करंसी को INR करंसी में कैसे बदल सकते हैं?

6 और आखरी चरण हम यह देखेंगे की फ्री में बिटकोइन कैसे कमाया जा सकता हैं? 


चरण नंबर :- 1
आइये सबसे पहले देखते हैं की बिटकोइन क्या है ?
बिटकोइन एक ऐसी डिजिटल करेन्सी है, जिसको आसानी से किसी भी देश कि करेन्सी में बङी सरलता से बदला जा सकता है
परन्तु इसके बारे मे बाद में पूरा विस्तार से बात करेंगे पहले ये समझ ले की बिटकोइन क्या होता है!
बिटकोइन एक डिजिटल करेन्सी है जिसका 2009 में सतोषी नकामोटो नामक अमेरिका के व्यक्ति ने प्रचलन शुरू किया था
जिसकी गिनती या पैमाना इस प्रकार से है,
100 Satoshi = 1 Bit
100 Bit = 1Mbit
100 Mbit = 1Mubit
100 Mubit = 1 BTC
1BTC = minimum $691.1 लगभग
भारत में 1BTC = 44,890 Rs. लगभग
जिस तरह इंडिया का करंसी कोड INR है
इसी तरह बिटकोइन का करंसी कोड BTC है.
इसकी कीमत करंसी की तरह ऊपर-निचे होती रहती है. क्यूंकि आखिर यह भी तो एक करंसी ही है !
यदि आप अपनी करंसी के मुकाबले में बिटकोइन करंसी की कितनी वेल्यु है यह जानना है तो आप इस वेबसाइट पर देख सकते हैं. www.preev.com
बिटकोइन एक डिजिटल क्रिप्टो करंसी है, और यह वर्चुयल है, यानी हम इसे शिर्फ़ इंटरनेट पर यूज कर सकते हैं, मतलब की जैसे हमारी जेब में एक 500 रु. का नोट है तो हम उसे छू सकते हैं, लेकिन बिटकोइन को छू नहीं सकते. इसे इंटरनेट के द्रारा हर कोई यूज कर सकता है,
कई देशों में इसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन खरीदी, ऑनलाइन पेमेंट करने या रिसीव करने के लिये कर सकते हैं, अगर आप घर बैठे रूपये कमा सकते हैं तो बिटकोइन के जरिये बहुत आसान हो जाता है. 

हम आपको लास्ट में बताएँगे की कैसे आप घर बैठे अपने एंड्राइड फोन से फ्री बिटकोइन बना सकते हैं. फ़िलहाल भारत में बिटकोइन एक्सेप्ट करने वाले फिजिकल या ओनलाइन स्टोर मौजूद नहीं है, लेकिन दुनिया में कौन–कौन बिटकोइन एक्सेप्ट करते है यह इस वेबसाइट से पता लगा सकते हैं. www.coinmap.org
डिजिटल करेंसी का प्रयोग दुनिया भर में बहुत तेजी के साथ हो रहा है, पूरी दुनिया में कई ऐसे देश हैं जिन्होंने बीते सालों में डिजिटल करेंसी लाने की योजना बनाई है वैसे बिटकोइन की लोकप्रियता और उसका इस्तेमाल भारत में बढ़ रहा है, बिटकोइन एक अपेक्षाकृत नई तकनीक है ।
आम तौर पर डिजिटल करेंसी में यूजर पैसों (एक वैल्यू) को एक चिप पर लोड कर लेते हैं, जिसे एक दूसरे के साथ मुद्रा की तरह लेन-देन किया जाता है ।
इसके लिए प्रयोक्ता को स्मार्टफोन, इंटरनेट या कंप्यूटर की जरुरत पड़ती है।
यह किसी सरकार द्वारा अधिकृत नहीं है ना ही किसी बैंक द्वारा अधिकृत है।
इसी वजह से तकनीकी तौर पर इसको एक विकेंद्रित डिजिटल मुद्रा माना जाता है।
भारत के संदर्भ में इस बात का उल्लेख किया जाना ज्यादा जरूरी है
क्योंकि यहां पर मुद्रा का नियमन भारतीय रिजर्व बैंक के हाथ में है।
वैसे ऐसी खबर है कि रिजर्व बैंक इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं।
ये कहना अभी मुश्किल है कि भारत में बिटकोइन का भविष्य कितना सुरक्षित है। जानकार मानते हैं कि बिटकोइन की लोकप्रियता लगातार फैलते वैश्विक ई-व्यापार के साथ बढ़ रही है।
इसके जरिए ओनलाइन लेन-देन की प्रक्रिया तो आसान रहती ही है,
साथ-साथ प्रयोक्ताओं की गोपनीयता भी सुरक्षित रहती है।
हालांकि भारत जैसे देशों में जहां, मुद्रा का लेन-देन केंद्रीय सरकारी संस्थाओं द्वारा विनियमित होता है, तब इसकी उपयोगिता कितनी होगी और इसका विस्तार कितनी तेजी से होगा, ये तो वक्त ही बताएगा ।
बिटकोइन पोप्युलर क्यूँ है?
क्यूंकि इसकी ट्रांजेक्शन फीस बहुत कम है. दुनिया भर में पेमेंट सेंड या रिसीव कर सकते हैं.
सिक्युरिटी बहुत ही हाई लेवल की है.  इसे कोई भी यूज कर सकता है. इसे आप जब चाहे कन्वर्ट करके अपने रियल बेंक एकाउंट में मंगवा सकते हैं. बिटकोइन सेंड या रिसीव करने के लिए आपके पास बिटकोइन एड्रेस होना जरुरी है. मतलब जैसे आप अपनी बेंक में एकाउंट ओपन करवाते हैं वहां से आपको एकाउंट नंबर दिया जाता है, जीसके जरिये कोई भी कहीं से भी आपके एकाउंट में रुपया ट्रांसफर कर सकता है. ठीक इसी तरह आपको ब्लोकचैन में अपना एकाउंट बनाना पड़ेगा,
यह सब बिलकुल फ्री होता है. इसमें आपको बिटकोइन सेंड या रिसीव करने के लिए
एकाउंट नंबर की तरह एड्रेस दिया जाता है.
जो की करीब 35 आल्फानमरिक (शब्दों और अंको) का मेलजोल होता है.
यह बिलकुल यूनिक होता है,
कुछ इस तरह > 46ad0649-ec81-4e07-ad17-113c6403cc6f
इसमें एकाउंट ओपन करने पर आपको एड्रेस के साथ ही आपके एड्रेस का बारकोड भी दिया जाता है. जो की सफ़ेद और काले बिन्दुओं से बना होता है. जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है.

इस बारकोड को स्केन करके भी बिटकोइन सेंड या रिसीव किया जा सकता है.
इसमें आप एक ही एकाउंट रजिस्टर करने के बाद एक ही एकाउंट में चाहे जितने नाम से BTC एड्रेस प्राप्त कर सकते हैं.

चरण नंबर :-2
बिटकोइन में अपना एकाउंट कैसे ओपन करें ?
ब्लोकचैन नामक वेबसाइट पर आप अपना बिटकोइन बना सकते हैं,
एकाउंट बनने के बाद जो आपका पेज ओपन होगा उसे कहते हैं ‘बिटकोइन वोलेट’ यानी आपका डिजिटल बटवा. तो चलिए देखते हैं की आपको इसमें एकाउंट कैसे ओपन करना है?
इसके लिए बहुत सी वेबसाइट मौजूद है,
जैसे की Blockchain, bittrex या Xapo
फिलहाल हम ब्लोकचैन की बात करेंगे, क्यूंकि यह इजी भी है और इसमें आपको फिजिकल फोटो आईडी प्रूफ या पानकार्ड और फोटो देनेकी भी जरुरत नहीं है.
इसके लिए आपको जीमेल आईडी (वैसे इमेल कोई भी चलेगा लेकिन जीमेल ज्यादा सिक्योर है)
इमेल न हो तो www.google.com पर बनालें.
और दूसरा अपना पर्मेनेन्ट मोबाइल नंबर. तो सबसे पहले एकाउंट बनाने के लिए आप इस वेबसाइट पर जाइये https://blockchain.info/wallet
“Create your Wallet” पर अपना जीमेइल आईडी लिखिए,
उसके बाद न्यू पासवर्ड में अपना पसंदीदा पासवर्ड लिखे
(पासवर्ड थोडा स्ट्रोंग रखिये, और पासवर्ड आप कहीं पर सेव करलें,
क्यूंकि यहाँ आप पासवर्ड भूल गए तो दुबारा यही एकाउंट ओपन करना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा, और आपके बिटकोइन लोस हो सकते हैं)
कन्फर्म पासवर्ड में दुबारा यही पासवर्ड लिखें. फिर
I have read and agree to the Terms of Service पर टिक करें
और कंटिन्यु पर क्लिक करें. अब आपके सामने आपका होम पेज ओपन होगा, जिसे आप अपना ‘बिटकोइन वोलेट’ यानी आपका डिजिटल बटवा कह सकते हैं.
यहाँ आपको My Wallet लिखा दिखाई दे रहा है.
इसके ठीक निचे 2 बटन है, 1:-सेंड, और 2:- रिसीव.
जब आप रिसीव पर क्लिक करेंगे तो निम्न चित्र अनुसार एक विंडो ओपन होगी. जिसमे एक तरफ आपका BTC एड्रेस और दूसरी तरफ आपके एड्रेस का बारकोड दिखाई दे रहा है.

इस एड्रेस के जरिये आप किसीसे भी अपने इस एकाउंट में बिटकोइन मंगवा सकते हैं.
जब भी किसीको आप अपना BTC एड्रेस दें तो यही एड्रेस देना है. चलिए आपका एकाउंट तो ओपन हो गया, अब उसे वेरीफाई करते हैं. इसमें आपको अपना इमेल आईडी और फोन नंबर वेरीफाई करवाना है. इसके लिए जो इमेल आईडी आपने डाला है उसे ओपन कीजिये. उसमे आपको एक इमेल आया होगा.
· Blockchain <no-reply@blockchain.info> के नाम से.
इसे ओपन कीजिये. इसमें जो Verification Link दी हुई है
उसे ओपन कर दीजिये, आपका इमेल वेरीफाई हो जायेगा. अब मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है.
इसके लिए आप अपने ब्लोकचैन एकाउंट में जाइए. इसमें लेफ्ट साईड में सिक्युरिटी सेंटर है वहां जाइए. और Level 2 Prevent unauthorized access to your wallet के
ठीक निचे देखिये, Link Mobile Number लिखा है. उसे क्लिक करें, उसके निचे आपको मोबाइल नंबर देने को कहा जायेगा, वहां अपना परमेनेंट मोबाइल नंबर लिखे. और वेरीफाई करें.
आपके मोबाइल पर एक ब्लोकचैन से मेसेज आएगा, जिसमे 5 अंको का नंबर होगा, उस नंबर को आप ब्लोकचैन में जहाँ डालने को बोल रहा है डाल दीजिये. और वेरीफाई करें. आपका नंबर सबमिट हो जायेगा. बाकी सिक्युरिटी आप अपने हिसाब से कर सकते हैं.
बधाई हो ! अब आपका बिटकोइन एकाउंट किसीको भी बिटकोइन भेजने या मंगवाने के लिए सक्षम हो गया है. सेटिंग में जाकर आप एक चीज़ और नोट करलें.
इसमें आपको Wallet ID दिखाई देगा. जो की आपके BTC एड्रेस की तरह ही होगा. इसे आप अपने कंप्यूटर में कोपी करलें. दुबारा लॉग इन करते वक्त यही आईडी आपको डालना है.
इस एकाउंट को आप अपने एंड्राइड मोबाइल पर भी ओपन आकर सकते हैं.
जिसके लिए आपको प्लेस स्टोर से यह एप्लीकेशन इंस्टोल करनी होगी.
बिटकोइन वोलेट अपने फोन में इंस्टोल करने के लिए
निम्न लिंक पर जाएँ या फिर यहाँ क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=de.schildbach.wallet&hl=hi
एप्स इंस्टोल करने के बाद आपको लॉग इन होने के लिए सबसे पहली बार यह प्रक्रिया करनी है.
आपने जो कंप्यूटर में अपने बिटकोइन एकाउंट में सेटिंग में अपना वोलेट आईडी लिखा हुआ देखा है ठीक उसके निचे Mobile App Pairing Code लिखा हुआ है.
उसके पास शो पारसिंग कोड नाम का एक ब्लू बटन है, उसपर क्लिक कीजिये. क्लिक करने पर एक सफ़ेद-काले बिन्दुओं से बना हुआ एक QR-कोड (बारकोड) ओपन होगा.

उसे ओपन रहने दीजिये अब... मोबाइल में यह एप्लीकेशन ओपन करें,
आपको एक स्केन बारकोड का ऑप्शन दिखाई देगा. वहां जायेंगे तो आपका केमेरा ओपन होगा.
इस केमेरा को अपने कोप्यूटर में ओपन हुआ अपना बारकोड स्केन करें. यानी अपने फोन के केमेरा को उस बारकोड के पास ले जाना है. तुरंत आपका BTC एकाउंट आपके मोबाइल में भी ओपन हो जायेगा.
है ना आसान !!!
 
चरण नंबर :- 3
तीसरे चरण में हम सीखेंगे की
अपने बिटकोइन वोलेट में अपना रुपया कैसे मंगवा सकते हैं.
वैसे तो आप बिटकोइन से बिटकोइन एक-दुसरे को आसानी से दे सकते हैं, लेकिन अगर आपको अपने INR रुपयों से बिटकोइन बनाना है तो आपको एक वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. इंडिया के लिए सबसे अच्छी साईट https://www.unocoin.com है, इसे ओपन करके आप अपना इमेल आईडी डाल कर रजिस्टर करदें. इमेल-पासवर्ड के निचे कूपन कोड लिखा है वहां NAFA200 या फिर DAN 200 डालदें.
इसके आपको 0.00444454 BTC यानी करीब 197.7 रु. फ्री मिल जाएँगे. उसके बाद अपना इमेल ओपन करके वेरीफिकेशन लिंक ओपन करके इमेल वेरीफाई करें. इमेल से जो लिंक ओपन करेंगे उसमे “टर्म्स एंड कंडीशन” लिखे होंगे उसे Accept (एग्री) करदें. फिर यूनोकोइन में लॉगइन करके अपना प्रोफाइल अपडेट करें. फिर एड्रेस नाम और अपनी बेंक डिटेल आईडी प्रूफ (फोटो प्रूफ और एड्रेस प्रूफ), पान कार्ड और अपना ‘फोटो’ यूनोकोइन में अपडेट करें.
सबमिट होने के बाद आपको यूनोकोइन से वेरीफाई के लिए 1-2 दिन मे कभी भी कोल आएगा. आपने जो डोक्युमेंट अपडेट किये हैं उसके बारेमे पूछेंगे नाम, एड्रेस वगैरह यह सब आपको बता देना है. सहीह जानकारी देने के बाद एक घंटे में आपका यूनोकोइन एकाउंट वेरीफाई हो जायेगा. या यह भी हो सकता है की कोल न आएं. और आपको इमेल से ही बता दिया जाए की
आपका एकाउंट डिटेल वेरीफाई सक्सेस हुआ है या नहीं?
फ्री बिटकोइन पाने के लिए आप निम्न इमेज पर क्लिक क्र सकते हैं 


0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी राय हमारे लिए बेहद कीमती है, इस लेख के बारेमे आपकी राय दीजिये

हर नई पोस्ट आपके इमेल पर मँगाइए !

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Subscribe in a reader