यह जानकर शायद आपको भरोसा नहीं होगा लेकिन यह सत्य है की फेसबुक पर ८३ मिलियन जितने उपयोगकर्ता नकली है. यानि की उनका खाता फ्रोड है. यह खाते उनके नहीं बल्कि उन्होंने किसी और नाम से बनाये हैं.ज्यादातर पुरुषों ने लड़कियों के नाम से और ज्यादातर लड़कियों ने पुरुषों के नाम से खाते बनाये है.या फिर एक ही आदमी अलग-अलग नाम से खाते चला रहा है.यह नकली उपयोगकर्ताओं की बात किसी और ने नहीं खुद फेसबुक बनाने वाले भय्याजी 'जुकरबर्ग' ने कही है.
फेसबुक पर आप-हम जैसे लगभग 95 करोड़ यानि की ९५५ मिलियन से भी ज्यादा युसर हो चुके हैं.
आज की तारीख में भलेही गूगल बाबा नंबर वन पर हों लेकिन अय्से कई देश भी है जहाँ फेसबुक ने गूगल को पीछे छोड़ दिया है.
अगर आपके भी एक से ज्यादा नकली खाते हैं तो सावधान हो जाइए.
क्यूंकि मार्क भय्या जल्द ही इन नकली खातों के लिए कोई ठोंस कदम उठाने वाले हैं.
----------------
----------------
फेसबुक पर आप-हम जैसे लगभग 95 करोड़ यानि की ९५५ मिलियन से भी ज्यादा युसर हो चुके हैं.
आज की तारीख में भलेही गूगल बाबा नंबर वन पर हों लेकिन अय्से कई देश भी है जहाँ फेसबुक ने गूगल को पीछे छोड़ दिया है.
अगर आपके भी एक से ज्यादा नकली खाते हैं तो सावधान हो जाइए.
क्यूंकि मार्क भय्या जल्द ही इन नकली खातों के लिए कोई ठोंस कदम उठाने वाले हैं.
----------------
----------------
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी राय हमारे लिए बेहद कीमती है, इस लेख के बारेमे आपकी राय दीजिये