TheHindiBhaskar

हिंदी जगत मे आपके विचार दुनिया के समक्ष पहुँचाने वाली No.1 वेबसाइट www.thehindibhaskar.TK

2 जुल॰ 2013

एस एम् एस एलर्ट के SBI वसूलेगा 60 रूपये

अब तक ICICI और HDFC बेंक अपने ग्राहकों से 
SMS एलर्ट सेवा के सालाना ६०/- रु. वसूल रहे थे,
लेकिन अब यही कदम एस बी आई बेंक भी उठाने जा रहा है.
जो अभी तक यह एस एम् एस सेवा फ्री में दे रहा था,
लेकिन अब अगर आपको एस एम् एस एलर्ट सेवा जारी रखना है तो 
आपके एकाउंट से हर तिन माह में १५/- रु. डेबिट हो जायेंगे.
लेकिन अभीतक यह तय नहीं हुवा है की यह शुल्क 
शिर्फ़ विशेष एलर्ट के लिए ही होगा 
या डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के लेन  देन  पर  भी होगा ?
अन्य बेंक भी यह कदम उठा सकते हैं.
----------------
----------------

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी राय हमारे लिए बेहद कीमती है, इस लेख के बारेमे आपकी राय दीजिये

हर नई पोस्ट आपके इमेल पर मँगाइए !

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Subscribe in a reader