TheHindiBhaskar

हिंदी जगत मे आपके विचार दुनिया के समक्ष पहुँचाने वाली No.1 वेबसाइट www.thehindibhaskar.TK

1 जुल॰ 2013

फायदेमंद है दाढ़ी



नइ दिल्ही: पुरुषों के लिए दाढ़ी रखने या रोज-रोज 
सेव न करने के बहाने कुछ भी हों लेकिन 
दाढ़ी रखने का यह फायदा अगर आप जानेंगे 
तो यकीनन रोज-रोज दाढ़ी बनाना आप छोड़ देंगे.
हाल में अध्ययन में पाया गया है की जो पुरुष दाढ़ी बढ़ा कर रखते हैं , उनपर सूरज की हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणों का नुकशान 
कम पहुँचता है.
"रेडिएशन प्रोटेक्शन ड़ोसिमेटरी" में प्रकाशित इस शोध के अनुसार 
दाढ़ी बढ़ाकर रखने से पुरुषों की त्वचा को अल्ट्रा वायलेट किरणों से 
होने वाले रोग या केंसर की आशंका कम होती है.
शोध कर्ताओं का मानना है की दाढ़ी चेहरे पर 
अल्ट्रा वायलेट प्रोटेक्शन फैक्टर (UPF) २ से लेकर २१ तक का 
प्रभाव देती है.और किन्ही मामलो में यह UPF पचास से भी 
अधिक प्रभावशाली हैं.यानी बाजार में बिकने वाले किसीभी 
सन स्क्रीन जितना ही प्रभावी है.
शोध के दौरान शोध कर्ताओं ने तिन अलग-अलग तरह की 
दाढ़ी रखने वाले पुरुषों के चेहरे का परिक्षण किया.
जो एक घंटे तक धुप में रहे थे.
शोधकर्ताओं का दावा है की ३.५ इंच धनि दाढ़ी 
UPF २१ की मात्रा में कारगर है.
और यह ठीक उसी तरह त्वचा के लिए असरदार है ,
जितना कपडे या सन स्क्रीन लोशन से बचाव I

----------------
----------------

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी राय हमारे लिए बेहद कीमती है, इस लेख के बारेमे आपकी राय दीजिये

हर नई पोस्ट आपके इमेल पर मँगाइए !

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Subscribe in a reader