TheHindiBhaskar

हिंदी जगत मे आपके विचार दुनिया के समक्ष पहुँचाने वाली No.1 वेबसाइट www.thehindibhaskar.TK

14 सित॰ 2013

भ्रष्टाचार की परिभाषा क्या है ?


कई लोगो के मन में यह सवाल पैदा होता है की  आखिर यह भ्रष्टाचार है क्या ?
 क्या
नकली माल-सामान बेचना !
बगैर लाइसेंस के दवाइयां बेचना !
डोनेशन के नाम पर स्कूलों में लूट !
डाक्टर के द्रारा इलाज के नाम पर लूट !
वकील के द्रारा केस के नाम पर लुट !
प्रतिबंधित दवाइयां बेचना !
दूध में पानी की मिलावट !
MRP. से अधिक कीमत वसूलना !
मिठाई में मिलावट !
डीजल-पेट्रोल में मिलावट !
अनाज में कंकरों की मिलावट !
  हर जगह घोटाला - घोटाला - घोटाला
क्या यह सब भ्रष्टाचार नहीं है ?
------------
उफ़ !
लिखते - लिखते कलम थक सकती है 
कहते - कहते शब्द ख़त्म हो सकते हैं 
लेकिन भ्रष्टाचार की व्याख्या शायद कभी खत्म नहीं होगी.
अब परिवर्तन का समय आ चुका है। 
जरूरत है तो सिर्फ लोकशिक्षा और लोकजागृति की। 
और इसके लिए  
में जुड़ कर गाँव - गाँव में जा कर  जनता को जगाना होगा ।
 
तभी भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण हो सकता है ।

-: हमारा एक ही उद्देश्य :- 
गैर क़ानूनी संगठनो का पता लगाकर 
उसे ख़त्म करना और देशवासियोंको 
भ्रष्टाचार एवं क्राइम से मुक्त करना 
और साथ ही 
  ANTI CRIME & CORRUPTION 
HELP CENTER OF INDIA  
का टीम के द्रारा सेमी गवर्नमेंट ,सेन्ट्रल गवर्नमेंट, 
प्राइवेट सेक्शन से चलती लिमिटेड, प्राइवेट ,  
अर्ध सरकारी संस्थाओं को मददरूप होना. 
और उनकी योजनाओंसे भलीभातीं आम जनता को 
समजाना और उनके पास पहुँचाना  
यही हमारी टीम का उद्देश्य है. 
यही वह रास्ता है जो समाज से कु-रिवाजों और 
पदभ्रष्ट कामो का पर्दा फास करके साहूकारों एवं 
दलालों से दूर करके एक सही रास्ता दिखाने 
और जीनेका एक नया मोड़ लाएगा.
तो आइये आप व हम साथ मिलकर 
देश केलिए कुछ कर दिखाएं  
जय हिन्द ______  
प्रेसिडेंट :- राठवा नरेशभाई जे
www.AntiCrimeCorruptionhci.TK


----------------
----------------

1 टिप्पणियाँ:

  1. करीब 3 साल पहले पैसे का एक विकल्प फार्म बनाया गया था। निर्माता की विशिष्टता हैइस दिन के लिए गोपनीयता । इस मुद्रा की अनूठी विशेषता यह हो सकता था किवर्ल्ड वाइड वेब पर विनिमय। यह केवल समय की एक छोटी सी जगह के लिए अस्तित्व में किया गया है ।हालांकि यह तेजी से विकसित की भारत Bitcoin खरीदते हैं Bitcoin खरीदने Bitcoin बेचते हैं है। अपने वर्तमान मौद्रिक आधार है अनुमान के साथ संगतलगभग एक अरब डॉलर । खरीदने के लिए भारत Bitcoin बेचते हैं जो इच्छा आबादी से मांग के बहुत सारे हैभारत Bitcoin । लेन-देन के लिए Bitcoin भारत में तैयार कर रहे हैं जो पूरे प्रक्रिया काफी सरल है। यहबाजार में प्राप्य विकल्प मुद्रा के सबसे जाने-माने प्रकार शायद है

    जवाब देंहटाएं

आपकी राय हमारे लिए बेहद कीमती है, इस लेख के बारेमे आपकी राय दीजिये

हर नई पोस्ट आपके इमेल पर मँगाइए !

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Subscribe in a reader