TheHindiBhaskar

हिंदी जगत मे आपके विचार दुनिया के समक्ष पहुँचाने वाली No.1 वेबसाइट www.thehindibhaskar.TK

2 जून 2013

प्लास्टिक के गिलास से केंसर


हाइजीन को बनाए रखने के लिए हम जिन  
प्लास्टिक के गिलासों में चाय पीते हैं
उससे कैंसर हो सकता है।  
इसकी सबसे बड़ी वजह है इन गिलासों को बनाने में 
 इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक।  
आजकल ज्यादातर गिलास फूडग्रेज प्लास्टिक की बजाए  
खराब और रिसाइकल की गई प्लास्टिक से बनाए जाते हैं। खराब और रिसाइकल्ड प्लास्टिक से बने गिलास में 
 गर्म चाय या कॉफी डालने से उसमें से गैस निकलती है
जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होती है।  
प्लास्टिक के पैकेटों में मिलने वाली चीजें भी  
आपको कैंसर दे सकती हैं। इस बारे में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप ने बताया कि 
 रिसाइकल्ड प्लास्टिक लोगों की सेहत के लिए हानिकारक है। इससे कैंसर के अलावा भी कई तरह की बीमारियों का  
खतरा होता है। कई बार चाय डालते ही 
 गिलास पिघल जाता है। इसकी वजह खराब प्लास्टिक ही है। 
 डॉ. प्रवीण जैन ने बताया कि साइंटिफिक कारण तो नहीं होता लेकिन रिसाइकल प्लास्टिक सेहत के लिए नुकसानदायक है। 
 इससे कई तरह की खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं।

---------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी राय हमारे लिए बेहद कीमती है, इस लेख के बारेमे आपकी राय दीजिये

हर नई पोस्ट आपके इमेल पर मँगाइए !

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Subscribe in a reader