TheHindiBhaskar

हिंदी जगत मे आपके विचार दुनिया के समक्ष पहुँचाने वाली No.1 वेबसाइट www.thehindibhaskar.TK

15 जुल॰ 2013

यह पासवर्ड हैक हो सकते हैं

पासवर्ड हैक होने की घटनाएं अक्‍सर हम सुनते रहते हैं,
 हैकर जब बड़ी-बड़ी साइटों को हैक कर लेते हैं 
तो फिर आम पीसी यूजर के पासवर्ड 
उनके लिए हैक करना कौन सी बड़ी बात है। 
दुनिया भर में हजारों लोग ऑनलाइन कोई न कोई एकाउंट बनाते हैं। किसी भी एकाउंट को बनाने के लिए उसमें आपको 
अपना पासवर्ड डालना पड़ता है। 
लेकिन वो पासवर्ड क्‍या आपके एकाउंट की सुरक्षा कर सकता है।
10 सबसे ज्‍यादा हैक होने वाले पासवर्ड
दोस्‍तों क्‍या आप जानते हैं दुनिया में सबसे ज्‍यादा हैक होने वाले पासवर्ड कौन से हैं, 
123456, ninja ये दो ऐसे पासवर्ड हैं जो सबसे ज्‍यादा हैक किए जाते हैं। इसके अलावा कई दूसरे कॉमन पासवर्ड भी है
 जिनका इस्‍तेमाल अक्‍सर लोग करते हैं।
 ट्रस्‍ट वेव द्वारा किए गए सर्वे में कुछ ऐसे कॉमन पासवर्ड मिले हैं जो सबसे हैक किए जाते हैं जैसे:
1. Password1
2. welcome
3. password
4. Welcome1
5. welcome1
6. Password2
7. 123456
8. Password01
10. Password3

ये है वो याहू पासवर्ड जिन्‍हें सबसे ज्‍यादा हैक किया जाता है।
1. ‘123456′ used by 1666 (0.38%)
2. ‘password' used by 780 (0.18%)
3. ‘welcome' used by 436 (0.1%)
4. ‘ninja' used by 333 (0.08%)
5. ‘abc123′ used by 250 (0.06%)
6. ‘123456789′ used by 222 (0.05%)
7. ‘12345678′ used by 208 (0.05%)
8. 'sunshine' used by 205 (0.05%)
9. ‘princess' used by 202 (0.05%)
10. ‘qwerty' used by 172 (0.04%)


----------------
----------------

1 टिप्पणियाँ:

  1. करीब 3 साल पहले पैसे का एक विकल्प फार्म बनाया गया था। निर्माता की विशिष्टता हैइस दिन के लिए गोपनीयता । इस मुद्रा की अनूठी विशेषता यह हो सकता था किवर्ल्ड वाइड वेब पर विनिमय। यह केवल समय की एक छोटी सी जगह के लिए अस्तित्व में किया गया है ।हालांकि यह तेजी से विकसित की भारत Bitcoin खरीदते हैं Bitcoin खरीदने Bitcoin बेचते हैं है। अपने वर्तमान मौद्रिक आधार है अनुमान के साथ संगतलगभग एक अरब डॉलर । खरीदने के लिए भारत Bitcoin बेचते हैं जो इच्छा आबादी से मांग के बहुत सारे हैभारत Bitcoin । लेन-देन के लिए Bitcoin भारत में तैयार कर रहे हैं जो पूरे प्रक्रिया काफी सरल है। यहबाजार में प्राप्य विकल्प मुद्रा के सबसे जाने-माने प्रकार शायद है

    जवाब देंहटाएं

आपकी राय हमारे लिए बेहद कीमती है, इस लेख के बारेमे आपकी राय दीजिये

हर नई पोस्ट आपके इमेल पर मँगाइए !

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Subscribe in a reader